Tuesday, May 21, 2024
होमAgricultureअनानास की खेती मुश्किल में : केरल

अनानास की खेती मुश्किल में : केरल

अनानास (Pineapple) की खेती क्यों है मुश्किल में

केरल के किसानो के लिए इस बार गर्मी बड़ी समस्या लेकर आया है, इस बार तापमान में बेतहासा वृद्धि ने अनानास (Pineapple) की खेती पर बहुत बुरा असर डाला है।

औसत से काफी कम बारिश

एर्नाकुलम और कोट्टायम जैसे बड़े अनानास उत्पादक जिलों में औसत से क्रमशः 15 प्रतिशत और 46 प्रतिशत बारिश की कमी दर्ज की गई है।
वज़हाक्कुलम में अनानास व्यापारी जो जो ने कहा कि गर्मी के चलते फल की गुणवत्ता गंभीर रूप से प्रभावित हुई है, साथ ही फल के वजन में भी गिरावट आई है। किसान वह सिचाई के संकट से जूझ रहे है इतना ही नहीं बारिश नहीं होने से फल की वृद्धि भी नहीं हुई है। किसान इस वक़्त बस यही दुआ कर रहे है की बारिश हो और तापमान में गिरावट आये। केरल अनानास के पैदावार के लिए जाना जाता है। केरल आंध्र और पश्चिम बंगाल में इसकी खेती 12 महीने की जाती है। अनानास का पौधा कैक्टस प्रजाति का होता है। इसके रखरखाव व प्रबंधन भी बेहद आसान है। इनके पौधों को 15 दिन में एक बार सिंचाई की जरुरत पड़ती है इस लिहाज से तापमान में लगातार बढ़ोतरी खेती के लिए नुकसानदायक हो रहा है

अनानास की खेती मुश्किल में : केरल -Tweet This?

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Sidebar banner

Most Popular

Recent Comments