Thursday, May 9, 2024
होमNewsशेयर मार्केट (Share Market) की जानकारी लेकर ही रखे इसमें कदम

शेयर मार्केट (Share Market) की जानकारी लेकर ही रखे इसमें कदम

64 लाख तो कोई 20 लाख बर्बाद कर चूका है,अमीर बनाने के नाम पर ठगी का ये नया खेल और ग्रुप के जरिये खेला जा रहा है , हर रोज फंस रहे हैं सैकड़ो लोग !

मामला विशाखापट्टनम का है, जहां एक शख्स को हाई रिटर्न दिलाने का झांसा देकर 64 लाख रुपये की ठगी हुई है. शेयर मार्केट (Share Market) के नाम पर जमकर ठगी कर रहे हैं शातिर. लोगो से लाखो लाख रूपया सेकंडो में लूट लिया जा रहा है,सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप (Whatsapp) और टेलीग्राम (Telegram) के जरिए ठगी का इस महाजाल को देखकर मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) भी परेशान है और इतना ही नहीं इनको ट्रैक भी करना मुश्किल हो रहा है, किसान सत्ता आपको इस तरह के ग्रुप में #involve होने से पहले इसकी जांच करने की सलाह देता है ! स्टॉक मार्केट (Share Market) से हाई रिटर्न दिलवाने का झांसा देकर ये ठगी की गई रही है और इसके लिए व्हाट्सऐप और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करके लुभावने ऑफर देकर ये खेल खेला जा रहा है, इसमें आपको पहले कुछ #Return देकर झांसे में लिया जाता है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Sidebar banner

Most Popular

Recent Comments