Pappu Yadav: लोकसभा चुनाव 2024 के सियासी समर में बिहार की राजनीति में दिन प्रतिदिन सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है जन अधिकार पार्टी के मुखिया राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बीते दिनों जन अधिकार पार्टी का विलय कांग्रेस पार्टी में कर दिया था और कल उन्होंने पूर्णिया लोकसभा सीट से नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया सियासी जानकार बताते हैं कि जन अधिकार पार्टी का विलय कांग्रेस में हुआ ही इसी शर्त पर था कि अपने प्रभाव वाली सीट पूर्णिया से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार पप्पू यादव स्वयं होंगे जहां एक तरफ पप्पू यादव ने कल अपना नामांकन दाखिल किया तो वही इंडिया गठबंधन से दूसरे प्रत्याशी के रूप में राजद की प्रत्याशी बीमा भारती ने भी अपना नामांकन दाखिल किया किंतु आज सुबह ही बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह का एक बड़ा बयान आया है उन्होंने पप्पू यादव को अल्टीमेटम देते हुए दो टूक कहा कि उन्हें अपना नामांकन वापस लेना चाहिए क्योंकि ऐसे ही किसी को निर्दलीय नामांकन करने की इजाजत नहीं है बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष ने आगे कहा कि पार्टी में और भी बहुत सारे लोग हैं जिनको टिकट नहीं मिला है लेकिन उनको इस तरह से निर्दलीय नामांकन करने की इजाजत नहीं है उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस आलाकमान ऐसी चीजें स्वीकार नहीं हैं !
तो वहीं पप्पू यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद इस बात की पुष्टि की थी कि उन्हें कांग्रेस आलाकमान का आशीर्वाद प्राप्त है , ऐसे में यह एक यक्ष प्रश्न है कि यदि पप्पू यादव को कांग्रेस आलाकमान का आशीर्वाद प्राप्त है तो बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के बयान का क्या?
पप्पू यादव के साथ हो गया खेला ?
RELATED ARTICLES