Pankaj Udhas: मशहूर गजल गायक पंकज उधास का निधन

0
89

Pankaj Udhas: 17 मई 1951 में एक गुजराती फैमिली में जन्मे पंकज उधास के निधन की जानकारी बेटी नायाब उधास ने शेयर की है,पद्मश्री से सम्मानित पंकज उधास चिठ्ठी आयी है, चांदी जैसा रंग है तेरा, एक तरफ उसका घर जैसे गीतों से मिली थी अंतर्राष्ट्रीय पहचान

पंकज उधास ने ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में 26 फरवरी को सुबह करीब 11 बजे अंतिम सांस ली. खबरों के मुताबिक पंकज उधास को पेनक्रियाज का कैंसर था.  हालांकि इस बीमारी की जानकारी सामने नहीं आई और अचानक पंकज उधास के निधन की खबर आ गई. इस तरह अपने पसंदीदा गायक किया अचानक छोड़कर जाने से हर कोई स्तब्ध है.  फैंस हैरान भी हैं और दुखी भी. इस खबर के सामने आने के बाद से संगीत जगत में मातम पसरा हुआ है. इस तरह एक लीजेंडरी सिंगर का चले जाना हर किसी की आंखें नम कर रहा है. लोग अपने पसंदीदा गायक को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.