Monday, May 20, 2024
होमNewsपांच न्याय, 25 गारंटी के साथ कांग्रेस ने जारी किया अपना घोषणा...

पांच न्याय, 25 गारंटी के साथ कांग्रेस ने जारी किया अपना घोषणा पत्र

आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को 48 पेज का अपना घोषणा पत्र(manifesto) जारी किया । जिसे दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में सोनिया, राहुल, खड़गे और मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष पी चिदंबरम की मौजूदगी में 5 न्याय और 25 गारंटी का ऐलान घोषणा पत्र में किया । अपने घोषणापत्र में, पार्टी ने गरीब परिवार की महिला को साल में 1 लाख रुपए देने, प्रतिदिन 400 रु मजदूरी करने, 25 लाख की हेल्थ इंश्योरेंस देने, जाति जनगणना कराने और MSP का कानून बनाने का उल्लेख घोषणा पत्र में है।

कांग्रेस के घोषणापत्र में ‘पांच न्याय’ या न्याय के पांच स्तंभों में युवा, नारी, किसान, श्रमिक और हिस्सेदारी जैसे न्याय शामिल किया जिस पर पार्टी को ध्यान केंद्रित करने को कहा और आगे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए ‘न्याय पत्र’ जारी किया जा रहा है । हमारा ये न्याय घोषणा पत्र देश की राजनीति के इतिहास में इसे हमेशा एक न्याय के दस्तावेज के रुप में याद रखा जाएगा। राहुल गांधी के नेतृत्व में चली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ मुख्य 5 स्तंभों पर केंद्रित है इन स्तंभों में से ही 25 गारंटी निकलती है ।

मुख्य पांच न्याय पर ध्यान
‘युवा न्याय’, ‘नारी न्याय’, ‘किसान न्याय’, ‘श्रमिक न्याय’ और ‘हिस्सेदारी न्याय’ इन सभी न्यायों पर पार्टी का पूर्ण ध्यान रहेगा । यही पार्टी की प्राथमिकता होगी ।

कांग्रेस पार्टी ने अन्य चार बड़ी घोषणाएं की
वन नेशन वन इलेक्शन का विरोध। लोकसभा और विधानसभा चुनाव तय समय पर ही करवाएंगे।
EVM के जरिए मतदान होंगे, लेकिन VVPAT की पर्ची से मिलान किया जाएगा।
10वीं अनुसूची में संसोधन का वादा। इसके तहत विधानसभा या संसद के दलबदल करने पर सदस्यता स्वयं ही समाप्त हो जाएगी।
पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां सख्ती से कानून के अनुसार काम करेंगी। हर मामले को संसद या राज्य विधानमंडलों की निगरानी में लाया जाएगा।

 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Sidebar banner

Most Popular

Recent Comments