रोमांचक मुकाबले में Delhi Capitals ने Mumbai Indians को 10 रनों से दी मात
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा संस्करण में आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में Delhi Capitals और मुंबई इंडियंस के मध्य खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर डेल्ही कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सलामी बल्लेबाज जैक-फ्रेजर-मैकगर्क ने 27 गेंदों पर 84 रन बनाए जिसमें उन्होंने 11 चौके और छह छक्के लगाए तो वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज अभिषेक पॉरेल ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 36 रन बनाएं, साई होप ने 41 रन तो कप्तान ऋषभ पंत ने 29 रनों का योगदान दिया ट्रिस्टन स्टब्स ने भी ताबड़तोड़ 48 रन बनाए जिससे डेल्ही कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 257 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया!
मुंबई इंडियंस की ओर से गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह, एल.वुड, पीयूष चावला और मोहम्मद नबी को एक-एक सफलता मिली!
258 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत तो तेज रही किंतु चौथे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा खलील अहमद की गेंद पर साई होप को कैच थमा बैठे और इस तरह से मुंबई को पहला झटका लगा फिर जल्द ही दूसरे सलामी बल्लेबाज ईशान किशन भी मुकेश कुमार की गेंद पर अक्षर पटेल के हाथों लपके गए, सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या ने कुछ हद तक पारी को संभालने की कोशिश की इन दोनों के आउट होने के बाद तिलक वर्मा और टीम डेविड ने टीम को संभाला और 200 रनों के पार पहुंचाया, टीम डेविड और तिलक वर्मा के आउट हो जाने के बाद में मुंबई इंडियंस की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर महज 247 रन ही बना सकी इस तरह से इस मुकाबले को दिल्ली कैपिटल्स से 10 रनों से जीत लिया!
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए रासिख सलाम और मुकेश कुमार ने तीन-तीन तो खलील अहमद ने दो विकेट चटकाए!
दूसरी तरफ नवाबों के शहर लखनऊ में इकाना स्पोर्ट्स सिटी के अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम में लखनऊ सुपरजाइंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच शुरू हो रहे दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है!
रोमांचक मुकाबले में Delhi Capitals ने Mumbai Indians को 10 रनों से दी मात – Tweet This?