Bangalore के सामने गुजरात की चुनौती
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें में संस्करण में आज टूर्नामेंट का 45वाँ मैच खेला जाएगा यह मैच युवा कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस और फाफ डु प्लेसिस की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Bangalore) के मध्य अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा!
दोनों टीमों की बात करें तो गुजरात टाइटंस टूर्नामेंट में 9 मैच में चार जीत और आठ अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Bangalore) नौ मैच में दो जीत के साथ अंक तालिका में सबसे निचले यानि दसवें स्थान पर है मौजूदा सीजन की बात करें तो आरसीबी की ओर से पूर्व कप्तान और सदाबहार बल्लेबाज विराट कोहली को छोड़कर किसी ने भी अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिखाई है।
यह कहना गलत नहीं होगा कि आरसीबी के बल्लेबाजों ने मौजूदा सत्र में बहुत ही लचर प्रदर्शन किया है पिछले मैच में रजत पाटीदार और कैमरन ग्रीन में एक अच्छी पारी खेली थी जिसकी वजह से आरसीबी को जीत भी मिली थी वहीं गेंदबाजी में भी आरसीबी का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा है, दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस के पास शुभमन गिल, डेविड मिलर, केन विलियमसन जैसे बल्लेबाज हैं तो वही राहुल तेवतिया और राशिद खान जैसे हरफनमौला खिलाड़ी भी हैं देखते हैं कि आज के इस मैच में गुजरात टाइटंस बाजी मारता है या आरसीबी को टूर्नामेंट की तीसरी जीत मिलती है।