Wednesday, May 8, 2024
होमNewsSports NewsLSG vs CSK: गायकवाड़ पर भारी पड़ा स्टॉयनिस का शतक

LSG vs CSK: गायकवाड़ पर भारी पड़ा स्टॉयनिस का शतक

LSG vs CSK: रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने चेन्नई को 6 विकेट से रौंदा

इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) के मौजूदा संस्करण में आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम चेपाॅक में LSG vs CSK के बीच खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया!

पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुपरकिंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे पारी के पहले ही ओवर की अंतिम गेंद पर मैट हेनरी का शिकार हो गए उन्होंने महज़ एक रन बनाया उसके बाद बल्लेबाजी करने आए डेरेल मिचेल जो कि कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 11 रन बनाकर चलते बने किंतु एक तरफ दूसरे सलामी बल्लेबाज और सुपरकिंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने एक छोर संभाले रखा गायकवाड़ ने रवींद्र जडेजा के साथ एक छोटी सी साझेदारी की फिर जडेजा भी मोहसिन खान का शिकार होकर पवेलियन लौट गए इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए शिवम दुबे ने अपने कप्तान का बखूबी साथ दिया और 27 गेंद का सामना कर अपनी टीम के लिए शानदार 66 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 7 गगनचुंबी छक्के और तीन चौके भी लगाए!

 

शुरुआत से बल्लेबाजी कर रहे गायकवाड़ ने भी नाबाद 108 रन बनाए उन्होंने 60 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 12 चौके और तीन छक्के लगाए सुपरकिंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 210 रनों का चुनौती पूर्ण लक्ष्य सुपरजायंट्स को दिया, लखनऊ सुपरजायंट्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मैट हेनरी,मोहसिन खान और यश ठाकुर ने एक-एक विकेट चटकाए!

इसके जवाब में 211 रनों के पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपरजायंट्स की शुरुआत खराब रही है और सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को पहले ओवर की तीसरी बॉल पर दीपक चहर ने क्लीन बोल्ड कर चलता कर दिया, लखनऊ को दूसरा झटका भी पहले पावरप्ले में ही लग गया जब स्वयं कप्तान केएल राहुल भी मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर विपक्षी कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को कैच थमा बैठे राहुल ने अपनी टीम के लिए 16 रनों का योगदान दिया उसके बाद सुपरजायंट्स की तरफ से ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस ने मोर्चा संभाला दूसरे छोर पर उनका साथ देने आए निकोलस पूरन ने भी कैरेबियन हाथ दिखाएं और 15 गेंदों पर ताबड़तोड़ 34 रन बनाएं लेकिन पारी के 16वें ओवर में मथीश पथिराना ने शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट कराकर उनकी पारी का अंत कर दिया!

सुपरजायंट्स की तरफ से अगले बल्लेबाज के रूप में दीपक हुडा बल्लेबाजी के लिए आए और जबर्दस्त बल्लेबाजी की इस दौरान स्टॉयनिस ने सुपरकिंग्स के गेंदबाजों की खूब धुनाई की और उन्होंने 63 गेंद का सामना करते हुए 124 रनों की शानदार पारी खेली, अपनी इस पारी के दौरान 13 चौके और शानदार छह छक्के भी जड़े!सुपरजायंट्स ने तीन गेंद शेष रहते हुए चार विकेट खोकर 213 रन बना लिए और मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया!

सुपरकिंग्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए मथीश पथिराना ने दो तो वहीं मुस्तफिजुर रहमान और दीपक चहर ने एक-एक विकेट चटकाए!

LSG vs CSK: गायकवाड़ पर भारी पड़ा स्टॉयनिस का शतक – Tweet this?

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Sidebar banner

Most Popular

Recent Comments