बसपा सांसद ने बसपा छोड़कर ज्वाइन की RLD
बहुजन समाज पार्टी के नेता और बिजनौर से सांसद मलूक नागर ने बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफा देकर राष्ट्रीय लोक दल ज्वाइन किया है उन्होंने राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और पूरी तरह से आस्वश्त किया कि अब वह राष्ट्रीय लोकदल के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगे विदित हो कि मलूक नगर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बिजनौर लोकसभा सीट से सांसद हैं वह एक बहुजन समाज पार्टी पृष्ठभूमि के नेता हैं और लंबे समय से बहुजन समाज पार्टी के लिए कार्य कर रहे है सन 2009 और 2014 में भी बसपा के टिकट पर अलग अलग सीटों से लोकसभा के चुनाव मैदान में थे किंतु वह असफल रहे 2019 में सपा-बसपा गठबंधन से बिजनौर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाये गये और उन्होंने इसमें जीत भी हासिल की किंतु अब उनका बसपा से मोहभंग हुआ और अब वह राष्ट्रीय लोक दल का दामन थाम चुके हैं!