Software Engineer: ओडिशा के सत्य प्रवीण कठिन फैसले के लेने में नहीं हिचके और आज वह हर साल लाखों कमा रहे हैं । प्रवीण, ओडिशा के रायगड़ा जिले के रहने वाले हैं और वह पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर रहे हैं. वह कुछ नया करना चाहते थे और अपने देश वापस आना चाहते थे. प्रवीण दरअसल मलेशिया में बतौर आईटी इंजीनियर काम कर रहे थे । उनकी सैलरी भी बहुत अच्छी थी लेकिन उन्हें यह सब रास नहीं आ रहा था,वह अपने वतन वापस आकर अपने उस जुनून को पूरा करना चाहते थे जो खेती (Agriculture) से जुड़ा था । ऐसे मे प्रवीण ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए गाँव आने की ठानी, प्रवीण के पिता जीवन-यापन करने के लिए सब्जियों की खेती करते थे । उन्होंने ही सत्या को खेती करने के लिए प्रेरित किया, देश वापस आकर सत्या ने अपनी 34 एकड़ जमीन पर ड्रिप प्रणाली और बायो कम्पोस्ट (जैविक उर्वरक) जैसी आधुनिक तकनीकों का उपयोग करके खेती शुरू की। खेती में सत्या की सफलता ने उन्हें समुदाय के अन्य किसानों के लिए एक आदर्श मॉडल बना दिया है । खेती के लिए सत्या का दृष्टिकोण असाधारण और एकदम नया है ।
Software Engineer की नौकरी छोड़ शुरू की ऑर्गेनिक खेती, अब हर महीने 2 लाख रुपए इनकम- Tweet This?