Monday, May 20, 2024
होमNewsRCB vs PBKS: आरसीबी ने पंजाब को 60 रनों से रौंदा

RCB vs PBKS: आरसीबी ने पंजाब को 60 रनों से रौंदा

RCB vs PBKS में पंजाब 60 रनों से हारा

RCB vs PBKS: धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में आयोजित IPL 2024 के 58वें मैच में बुधवार को पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेला। पंजाब टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करी और इसी का सामना करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 241 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम 17 ओवर में 181 रन पर सिमट गई।

आईपीएल 2024 के RCB vs PBKS 58वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 60 रनों से हरा कर जीत हासिल करी। इस मैच को हरने के बाद से ही पंजाब की टीम आईपीएल 2024 से बाहर हो गई है। उसके 12 मैचों के बाद आठ अंक हैं, जो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए काफी नहीं है।

पंजाब मुंबई के बाद प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन चुकी है। वहीं, आरसीबी ने जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखा है। उसके 12 मैचों के बाद 10 अंक बन चुके हैं।

टीम अधिकतम 14 अंक तक पहुंच सकती है। हालांकि, उन्हें इसके बाद भी अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। बेंगलुरु के अगले दोनों मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में रखे गए हैं। 12 मई को टीम का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से और 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।

विराट कोहली ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से धाकड़ पारी खेलते हुए 47 गेंदों में सात चौके और छह छक्के लगाकर 92 रनों की पारी खेली। साथ ही, रजत पाटीदार और कैमरन ग्रीन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, जहां रजत ने 23 गेंदों में 55 रन बनाए, वहीं कैमरन ने 27 गेंदों में 46 रन हासिल किए।

पंजाब की टीम ने 17 ओवर में 181 रनों का स्कोर बनाकर रखा। राइली रूसो ने 61 रनों की ब्रिलियंट पारी खेली, जबकि शशांक सिंह ने 37 रन और सैम करन ने 22 रनों का योगदान दिया। बता दे सिराज ने तीन विकेट लिए, वहीं स्वप्निल सिंह, लोकी फर्ग्य्सून, और कर्ण शर्मा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।

RCB vs PBKS: आरसीबी ने पंजाब को 60 रनों से रौंदा – Tweet This?

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Sidebar banner

Most Popular

Recent Comments