Friday, May 17, 2024
होमAgricultureबिहार के शाही लीची (Shahi Litchi) की डिमांड पुरे विश्व में

बिहार के शाही लीची (Shahi Litchi) की डिमांड पुरे विश्व में

Shahi Litchi का है पूरा मुल्क दीवाना 

बिहार के जिस शाही फल का दीवाना है पूरा मुल्क, मायानगरी जा रही है उसकी पहली खेप जी हम बात कर रहे मुज़्ज़फरपुर के शाही लीची (Shahi Litchi) की।

शाही लीची की डिमांड पुरे विश्व में है इसकी खास वजह इसका स्वाद और साइज है, इस लीची की खास बात यह है की इसकी बीज की साइज बहुत छोटी होती है, शाही लीची (Shahi Litchi) पकना शुरू हो गया है और ऐसी उम्मीद की जा रही है की 15 मई तक सही लीची बाजार में आ जायेगा।

पवन एक्सप्रेस से मायानगरी मुंबई पहुचायी जाएगी। लीची की ढुलाई के लिए रेलवे के अधिकारीयों से किसानो की लगातार चर्चा चल रही है, जयनगर से मुंबई जाने वाले पवन एक्सप्रेस में एक पार्सल वैन के जरिये शाही लीची को मुंबई भेजा जायेगा।

बीटा कैरोटीन और ओलीगोनोल से भरपूर शाही लीची (Shahi Litchi) दिल को स्वस्थ रखने में मददगार होता है, लीची कैंसर कोशि‍काओं को बढ़ने से रोकने में मददगार होता है, स्टैमिना वर्धक के रूप में भी शाही लीची का उपयोग होता है। अस्थमा के उपचार में भी शाही लीची का प्रयोग होता है।

बिहार के शाही लीची (Shahi Litchi) की डिमांड पुरे विश्व में – Tweet This?

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Sidebar banner

Most Popular

Recent Comments