Wednesday, May 8, 2024
होमEnvironmentलेह को युद्ध क्षेत्र बनाने की हो रही कोशिश - Sonam Wangchuk

लेह को युद्ध क्षेत्र बनाने की हो रही कोशिश – Sonam Wangchuk

Sonam Wangchuk: लद्दाख में सोनम वांगचुक के नेतृत्व में प्रस्तावित सीमा मार्च से एक दिन पहले लद्दाख में इंटरनेट प्रतिबंध सहित निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. वांगचुक इस समय लेह में अनशन पर है। प्रशासन की सख्ती के बाद वांगचुक ने लद्दाख में लोगों को मार्च नहीं निकालने की सलाह दी और इसके बजाय रविवार को जहां भी हों, वहीं से आवाज उठाने को कहा।
रविवार को वास्तविक नियंत्रण रेखा पर ‘पशमीना मार्च’ में हजारों लोगों के शामिल होने की उम्मीद थी, आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘3 इडियट्स’ के प्रेरणास्रोत वांगचुक ने पहले दावा किया था कि मार्च “लद्दाख में जमीनी हकीकत” को उजागर करेग। उन्होंने दावा किया था कि चीन ने 4,000 वर्ग किमी से अधिक जमीन हड़प ली है, वांगचुक सरकार ने को आगाह करते हुए चीन के गलत मंसूबो पर ध्यान देने की अपील भी की।

 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Sidebar banner

Most Popular

Recent Comments