25 दिसंबर 2009 को राजू हीरानी के निर्देशन में एक मूवी रिलीज हुई थी जिसका नाम था 3 ईडियट्स, इस मूवी में मुख्य भूमिका निभाई थी आमिर खान (Amir Khan) ने । बहुत कम लोगों को पता होगा की इस मूवी मे जो चरित्र आमिर ने निभाया था वह सोनम का था, सोनम वांगचुक अपने समाज सेवा, पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने से लेकर, लद्दाख में शिक्षा क्रांति के लिए जाने जाते हैं । मूवी मे वांगचुक का किरदार निभा कर आमिर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी इतना ही नहीं फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई थी और करोड़ों रुपए कमाए थे, आज जब रियल हीरो पर्यावरण संरक्षण के लिए संघर्ष कर रहे है तो क्या उनके नाम पर करोड़ों कमाने वाले रील हीरो इस संघर्ष में उनका साथ देंगे
क्या सोनम वांगचुक का साथ देंगे आमिर खान?
RELATED ARTICLES