मैदान (Maidan) आपको हर मामले मे लगेगी बेहतरीन
हमारे देश के इतिहास में ऐसे कई लोग रहे हैं, जिन्होंने हमें दुनिया की नजरों में जगह दी । एक ऐसे मुकाम पर पहुंचाया, जिसकी उम्मीद किसी ने कभी की ही नहीं थी । रहीम साहब ही वो शख्स हैं जिन्होंने भारत की फुटबॉल टीम को एशियन गेम्स में उसका पहला गोल्ड मेडल दिलवाया था, उनकी हिम्मत और जज्बे पर बनी फिल्म ‘मैदान’। फिल्म की सबसे बड़ी बात अजय देवगन का रहीम साहेब के किरदार को जीना है , जब आप मूवी देखेंगे तो इंटरवल तक आप रहीम के संघर्ष से जुड़ जाते है। लेकिन इंटरवल के बाद उस दर्द को भी महसूस करने लगते है, निश्चित तौर पर अजय देवगन की एक्टिंग आपको ३ घंटे लम्बे मूवी से आपको जोड़े रखती है, इस मूवी में आपको शाहरुख़ खान के चक दे इंडिया का रोमांच देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी की शुरुआत होती है साल 1952 से, फुटबॉल के मैच को भारत के खिलाड़ी नंगे पैर खेल रहे हैं, किसी के पैर में चोट लगती है तो कोई दूसरे खिलाड़ी को कोई दूसरे खिलाड़ी को टैकल करने में पीछे रह जाता है । इसी तरह भारतीय टीम मैच हार जाती है । कलकत्ता के फेडरेशन ऑफिस में भारतीय फुटबॉल टीम की हार का ठीकरा सैयद अब्दुल रहीम (अजय देवगन) के सिर फोड़ा जाता है । रहीम कहते हैं कि अगर हार की जिम्मेदारी उनकी है तो अपनी टीम का चुनाव भी वो खुद करेंगे । टीम को बनाना और जीत तक ले जाना इस संघर्ष को परदे पर अजय देवगन ने बखूबी निभाया है। यहाँ एक बात और दिलचस्प है वो है गजराज राव की एक्टिंग । उनका किरदार इतना खराब है कि आपको उसे देखकर उससे नफरत हो जाएगी, मतलब उन्होंने कमाल की एक्टिंग की है।
अजय देवगन इंडस्ट्री का नायाब हीरा हैं
फिल्म के पहले हाफ में आप रहीम बने अजय देवगन को खुशी और जोश में देखते हैं, इंटरवल के बाद जो होता है उसमें वो एकदम अलग इंसान बन जाते है । उनका जुनून, उनका दर्द, उनका अपने देश के सम्मान के लिए लड़ना सबकुछ नेचुरल लगेगा आपको अगर आप अजय देवगन को पसंद करते है तो ये मूवी आपके लिए 5 / 5 रेटिंग वाली है, लेकिन आप उन्हें नहीं भी पसंद करते है तो इस मूवी के बाद पसंद करने लगेंगे, किसान सत्ता मैदान मूवी को **** ( 4 / 5 ) देती है।
अगर आप टीम वर्क मे विश्वास करते हैं तो आपको इस मूवी को अपने सहयोगियों ( टीम ) सहित देखना चाहिए