Monday, April 29, 2024
होमNewsदक्षिण भारत को साधने में लगा भाजपा (BJP) आलाकमान

दक्षिण भारत को साधने में लगा भाजपा (BJP) आलाकमान

BJP का लक्ष्य: दक्षिणी राज्यों में निशाना

चुनावी जनसभा को संबोधित करने केरल के पलक्कड़ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी घोषणा की उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां CPM के मुख्यमंत्री तीन साल से लगातार झूठ बोल रहे हैं कि इस कॉपरेटिव स्कैम के पीड़ितों को उनका पैसा वापस मिलेगा। ये यह भी झूठ बोलते हैं कि दोषियों पर कार्रवाई होगी। ये आपका सेवक मोदी है जिसने इस केस की जांच करवाई। अब तक स्कैम करने वालों की करीब 90 करोड़ की संपत्ति भारत सरकार के ED ने अटैच कर ली है। मैं इस बारे में कानूनी सलाह ले रहा हूं कि कैसे जिनके पैसे डूब गए हैं, ऐसे गरीबों को उनका पैसा वापस करूं? भाजपा सरकार पहले भी देश में 17 हजार करोड़ रुपये ऐसे स्कैम पीड़ितों को वापस दिलवा चुकी है। इसलिए मैं कॉपरेटिव स्कैम के पीड़ितों को ये भरोसा दिलाता हूं कि उनका पैसा वापस दिलाने में भाजपा और मेरी सरकार कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।

बताते चलें कि दक्षिण भारत में भाजपा(BJP) और एनडीए की स्थिति को सुदृढ़ करने हेतु प्रधानमंत्री समेत भाजपा आला कमान ने अपनी पूरी ताकत लगा रखी है वहां की सत्ताधारी पार्टी को निशाने पर लेते हुए नित्य नई योजनाएं दक्षिण भारत के हित में लाने की बात कर रही है!

दक्षिण भारत को साधने में लगा भाजपा (BJP) आलाकमान- Tweet This?

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Sidebar banner

Most Popular

Recent Comments