राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा, काफी घबराहट है, ये(भाजपा) 400 पार की बात घबराहट में कर रहे हैं.इनके नेता खुले में बोल रहे हैं कि हम संविधान (Constitution) को बदल देंगे। ये बाबासाहेब अंबेडकर के द्वारा बनाया गया संविधान है.जो भी संविधान को बदलने की कोशिश करेगा देश की दलित, पिछड़े और गरीब जनता इनकी आंख निकाल लेगी. देश की जनता माफ नहीं करेगी ये तानाशाही लाना चाहते हैं, संविधान को बदलने का मतलब है लोकतंत्र (Democracy) को बदलना! उन्होंने भाजपा के सांसदों और मौजूदा सत्ता की जमकर आलोचना की और कहा कि यह कभी संभव नहीं है!
संविधान को बदलने का मतलब लोकतंत्र (Democracy) को बदलना: लालू प्रसाद यादव- Tweet This?