मंडी लोकसभा क्षेत्र में पत्रकारों से मुखातिब हुए हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष Jay Ram Thakur ने कहा, जिस सरकार में प्रचंड बहुमत होने के बावजूद वो राज्यसभा की सीट हार जाते हैं, भाजपा की जीत होती है, तो सरकार हार गई या नहीं हार गई। बजट पारित करने के लिए भाजपा के 15 विधायक निलंबित किए तब जाकर बजट पारित हुआ हकीकत है कि हिमाचल प्रदेश में सरकार है नहीं, सत्ता को बस पकड़कर रखा है कांग्रेस अपना बहुमत खो चुकी है! उनके इस बयान के राजनीतिक गलियारों में अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं और कयास लगाए जा रहे हैं कि, क्या हिमाचल प्रदेश में खेला होने जा रहा है?
हिमाचल में कांग्रेस अपना बहुमत खो चुकी है: Jay Ram Thakur- Tweet This?