उत्तराखंड के नैनीताल के रामनगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव और वरिष्ठ नेत्री Priyanka Gandhi वाड्रा ने कहा, कब तक कांग्रेस को दोष देते रहेंगे पिछले 10 वर्षों से कांग्रेस का राज नहीं है। 10 वर्षों से इनकी(भाजपा) पूर्ण सत्ता है कहते हैं ‘400 पार’ और अधिक बहुमत चाहिए और सत्ता चाहिए। कहते हैं कि 75 वर्षों में कुछ नहीं हुआ, अगर नहीं हुआ तो उत्तराखंड में इतना हुनर कहां से आया, IIT, IIM और देश में AIIMS कहां से आए,अगर पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 1950 के बाद इन्हें नहीं बनाया होता तो क्या आज ये सब संभव था? यह कहते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला और आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट देने की अपील की!
कब तक कांग्रेस को दोष देती रहेगी BJP: Priyanka Gandhi- Tweet This?