Monday, May 20, 2024
होमAgricultureपंजाब के लड़के के आईडिया से बदल गई किसान की जिंदगी

पंजाब के लड़के के आईडिया से बदल गई किसान की जिंदगी

Lemon Farming: भारत, दुनिया में सबसे अधिक नींबू उत्पादन करने वाला देश है,लेकिन बिहार इसमें पीछे रहा है, इसकी वजह यहां की मिट्टी और जलवायु रही लेकिन अब यहां के किसान अपनी आय को मजबूत करने के लिए परंपरागत खेती के साथ-साथ बागवानी और नकदी फसलों पर विशेष ध्यान दे रहे हैं ।  यही वजह है कि किसान उन फसलों की खेती पर भी काम करने लगे हैं, जो जलवायु के हिसाब से उगा पाना असंभव लगता था, जी हां! हम बात कर रहे हैं नींबू की बागवानी की । अब यहां के किसान ने खट्टे नींबू की बागवानी से भी मीठा मुनाफा कमाना शुरू कर दिया है. इसके पौधे एक बार बड़े हो जाने के बाद कई साल तक फल देते हैं, नींबू की खेती कम खर्च में अधिक मुनाफे वाली फसल है l बेगूसराय के किसान उदय सिंह को साल 2020 में पंजाब के रहने वाले एक लड़के ने उन्हें नींबू की बागवानी से मोटी आमदनी की बात बताई । 2020 में शुरू की गई छोटी सी कोशिश रंग  लाइ और आज उदय सिंह सालाना लाखों रुपए की बचत कर रहे है

पंजाब के लड़के के आईडिया से बदल गई किसान की जिंदगी- Tweet This?

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Sidebar banner

Most Popular

Recent Comments