Monday, April 29, 2024
होमAgricultureपपीते (Papaya) के एक पौधे से प्राप्त होंगे 100 किलो फल

पपीते (Papaya) के एक पौधे से प्राप्त होंगे 100 किलो फल

आधुनिक तकनीक के कारण देश में खेती भी अब फायदे का सौदा साबित हो रही है । पपीते (Papaya) की नई किस्म रेड लेडी किस्म की खेती से किसान लाखों की कमाई कर सकते हैं, आज पपीते की कीमत बाजार में ₹50 प्रति किलो है, ऐसी परिस्थिति में एक कट्ठा जमीन में रेड लेडी किस्म के तकरीबन 40 पौधे लगाए जा सकते हैं । इस हिसाब से एक कट्ठा मे लगभग ₹200000 की आमदनी की जा सकती है । इस खेती के लिए खेती उस जमीन पर संभव है, जहां नमी युक्त मिट्टी हो, लेकिन उस जमीन में पानी का जमाव भी होना चाहिए ।

 पौधों की सुरक्षा है बहुत जरूरी

पपीते के पौधे में कीड़े अधिक आकर्षित होते हैं, जो पौधों को नुकसान पहुंचा सकते हैं, उत्पादन को भी कम कर सकते हैं। इससे बचने के लिए पौधों की रोपाई के साथ इसके चारों ओर पहले बॉर्डर क्रॉप के रूप में गेंदा फूल का पौधा लगा दें । दूसरे बॉर्डर क्रॉप के रूप में मक्का या सूरजमुखी का पौधा भी लगा सकते हैं, इससे पपीते के पौधे की और जाने वाला कीड़ा इन सब पौधों में ही उलझ कर फसल को नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा ।

पपीते (Papaya) के एक पौधे से प्राप्त होंगे 100 किलो फल- Tweet This?

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Sidebar banner

Most Popular

Recent Comments