Monday, April 29, 2024
होमEducationपीलीभीत (Pilibhit) के किसान की बेटी बिना कोचिंग के बनी IAS

पीलीभीत (Pilibhit) के किसान की बेटी बिना कोचिंग के बनी IAS

Pilibhit की बेटी प्रियंका यादव की सफलता का राज

कहते हैं न कि संघर्ष  की कहानी हमेशा ऐतिहासिक (historical) होती है, कुछ ऐसी ही उपलब्धि हासिल की है पीलीभीत(Pilibhit) के किसान जवाहर यादव की बेटी प्रियंका यादव ने, किसान सत्ता हमेशा किसान परिवार से संबंधित खबरों को प्रमुखता के साथ उजागर करता है, प्रियंका यादव की सफलता आने वाले समय में बहुत सारे किसान परिवार की बेटियों को प्रेरित करेगी । यह सफलता इसलिए भी खास बन जाती है कि प्रियंका ने इसे बिना कोचिंग के हासिल किया है, प्रियंका के पिताजी किसान है और उन्होंने अपनी बेटी को पढ़ाने के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया, प्रियंका ने पहले बीटेक किया फिर 3 साल पहले दिल्ली चली गई ।  UPSC की तैयारी के लिए, जहां प्रियंका ने अपने लिए सेल्फ स्टडी का रास्ता चुना वही दूसरे छात्रों को कोचिंग पढ़ाकर अपना रिवीजन भी किया, पिछले दो प्रयासों में सफलता न मिलने के बाद भी प्रियंका का हौसला नहीं डगमगाया ।  प्रियंका ने संघर्ष जारी रखा और तीसरे प्रयास में सफलता मिल गई । प्रियंका की मां सरोज यादव का कहना है की बीते तीन सालों में घर में तमाम तरह के आयोजन हुए, रिश्तेदारी में भी कई शादी-विवाह के कार्यक्रम हुए लेकिन प्रियंका कभी भी अपनी तैयारी छोड़ इन कार्यक्रमों में शरीक नहीं हुई, तीन सालों में वह केवल आठ घंटों के लिए जरूरी दस्तावेज लेने अपने घर आई । किसान सत्ता की पूरी टीम की तरफ से किसान की बेटी को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं ।

पीलीभीत (Pilibhit) के किसान की बेटी बिना कोचिंग के बनी IAS- Tweet This?

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Sidebar banner

Most Popular

Recent Comments