Monday, April 29, 2024
होमEducationबहराइच के किसान पुत्र ने अधिकारी बनकर क्षेत्र का नाम किया रोशन

बहराइच के किसान पुत्र ने अधिकारी बनकर क्षेत्र का नाम किया रोशन

यूपी के बहराइच(Bahraich) जिले के रहने वाले प्रिंसबाबू मिश्रा ने अपने पिताजी के संघर्षों का मान अधिकारी बनकर बढ़ाया है, जो एक गरीब किसान परिवार से हैं । ग्राम कंछर के मजरा ईश्वर नाथ पुरवा के निवासी प्रिंसबाबू मिश्रा ने संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) की परीक्षा में 505 वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

प्रिंसबाबू के पिता बेशक सब्जी बेचते हैं, लेकिन बेटे को अफसर बनाने के लिए उसका पूरा साथ दिया। ग्रामीण अंचल में जन्मे प्रिंस ने गांव के सुरभि विद्या मंदिर में पढ़कर यूपी बोर्ड से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा रामप्रकाश इंटर कॉलेज सुहेलवा पयागपुर से उत्तीर्ण की। बीबीडी लखनऊ से बीटेक किया। उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी दिल्ली व लखनऊ से की। पांचवें प्रयास में उन्होंने कामयाबी हासिल की । प्रिंस के पिता सुरेशचंद्र मिश्र ने सब्जी  की दुकान चलाकर उनकी पढ़ाई-लिखाई का खर्च वहन किया।  इस सफलता पर विधायक सुभाष त्रिपाठी ने घर पहुंचकर पिता व बाबा को सम्मानित किया, किसान सत्ता परिवार की तरफ से बहराइच के इस लाल को सपरिवार हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

बहराइच के किसान पुत्र ने अधिकारी बनकर क्षेत्र का नाम किया रोशन- Tweet This?

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Sidebar banner

Most Popular

Recent Comments