किसान को क्यों आया Heart Attack?
Heart attack: आज सरकार बड़ी बड़ी बाते करती है, विभिन्न तरह की योजनाओ की बात करती है लेकिन धरातल की सचाई ये है की आज भी किसान की फसल बिजली विभाग के भेट चढ़ जाती है, और उस पर दमकल भी समय से नहीं पहुँचती। तेज हवा से जमीन छू रही बिजली विभाग की लाइन में दो अलग-अलग स्थानों पर चिंगारी उठी जिससे झिंझाना के दो गांव और चौसाना क्षेत्र के भी दो गांव के जंगल में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। झिंझाना क्षेत्र गांव दभेड़ी बुजुर्ग और सींगरा के जंगल में बिजली की लाइन हैं। लाइन काफी ढीली और जर्जर हैं। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे तेज हवा के झोकों से बिजली लाइन के तार आपस में टकरा गए। इससे बिजली की लाइन से उठी चिंगारी खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में लग गई। बिजली विभाग के सभी दावों को झूठ साबित करती हुयी यह घटना शर्मनाक है। गनीमत रही कि दिन में आग लगने से आसपास क्षेत्र के किसान भी ट्रैक्टर-हैरो, स्प्रे मशीन और फावड़े लेकर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। यदि किसान जिला प्रशासन और दमकल विभाग के भरोसे होते तो आग का दायरा काफी बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। किसान सत्ता सभी किसान जिनकी फसल जलकर खाक हो गया उनके प्रति संवेदना व्यक्त करती है और उम्मीद करती है की किसानो को सरकार उचित मुआवजा देगी।
700 बीघा गेहू जल कर खाक नहीं पंहुचा दमकल किसान को आया हार्ट अटैक – Tweet This