होमकृषिघर के छत पर ही उगाये ताज़ी सब्जियाँ

घर के छत पर ही उगाये ताज़ी सब्जियाँ

जाने कैसे टेरेस फार्मिंग की मदद fresh vegetables घर पर उगाये 

Fresh Vegetables: ऐसे बहुत सारे लोग है जो खुद सब्जी उगाकर खाना चाहते है वो चाहते है की हम अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए घर पर ही जैविक विधि से सब्जी उगाएं लेकिन उनके पास प्रयाप्त जगह नहीं है ऐसी परिस्थिति में टेरेस फार्मिंग एक अच्छा विकल्प है, इतना ही नहीं फार्मिंग से लोग अच्छा व्यापार भी कर रहे है।

इस खेती में कुछ अलग सा नहीं करना होता है सबकुछ सामान्य खेती की तरह होता है जैसे मिट्टी ,खाद, बीज, कीटनाशक का प्रयोग, आप इस खेती में अपने छत का प्रयोग कर सकते है , इसके लिए छत की वॉटरप्रूफिंग जरूरी है।

उसके बाद उपयुक्त मात्रा में मिट्टी की एक लेयर को छत पर इम्पोर्ट करना पड़ता है इसके लिए आप किसी गाँव के किसान से संपर्क करके मिट्टी ले सकते है, उसके बाद उस मिट्टी में खाद का मिलाना होता है जिसके लिए आप जैविक खाद का प्रयोग कर सकते है।

खाद की मात्रा के लिए आपको यह देखना होगा की आप किस तरह की सब्जी (Fresh Vegetables) या फसल की खेती करना चाहते है । जब आपकी मिट्टी खाद मिक्स होकर तैयार हो जाये तब बीज या पौधा लगाए, इसके बाद सिंचाई के लिए अपने घर पर लगे मोटर का भी प्रयोग कर सकते है, जब पौधे एक निश्चित अवधी के बाद उचित लम्बाई प्राप्त कर ले तब उचित मात्रा में कीटनाशक का प्रयोग कर सकते है।

बस कुछ ही दिनों में आपकी छत पर एक गार्डन तैयार हो जायेगा फिर क्या अपनी मन पसंद सब्जियों (Fresh Vegetables) को अपने छत पर से तोड़िये और अपने किचन में पकाये। पिछले कुछ सालो में इस तरह की गार्डनिंग का चलन तेज हुवा है। इस गार्डनिंग से आप शहर में गाँव का आनंद ले सकते है।

घर के छत पर ही उगाये ताज़ी सब्जियाँ – Tweet This?

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Sidebar banner

Most Popular

Recent Comments