Thursday, May 16, 2024
होमAgricultureमेंथा(Mentha) की खेती, कम लागत मे ज्यादा मुनाफा

मेंथा(Mentha) की खेती, कम लागत मे ज्यादा मुनाफा

मेंथा(Mentha) की एक यह भी विशेषता है कि जहां आवारा पशुओं, नीलगाय और जंगली पशु आदि से फसल को नुकसान होता है, वहीं मेंथा में इसका भी डर नहीं रहता. इसकी पत्ती में कड़वाहट होने के कारण कोई पशु इसे नहीं खाता है ।

मेंथा की खेती से कम लागत में किस ज्यादा लाभ कमा सकता है, बस उसको खेती मे कुछ सावधानियां बरतनी होती है

दीमक से कैसे बचाए

मेंथा की फसल में दीमक लगने से पौधे सूखने लगते हैं, इससे बचाव के लिए क्लोरपाइरीफॉस 2.5 लीटर प्रति हेक्टेयर का प्रयोग करना चाहिए ।

बालदार सुंडी कीट

यह पत्तियों के नीचे पाई जाती है,यह पत्तियों के रस को चूसती है और तेल की मात्रा कम हो जाती है. इससे बचाव के लिए डाईक्लोरवास 500 एम. एल. को 700-800 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करना चाहिए ।

पत्ती लपेटक कीट

यह कीट पत्तियों को लपेटते हुए खाता है. इसके बचाव के लिए मोनोक्रोटोफॉस 36 ई.सी. 1000 एम.एल. को 700-800 लीटर पानी में घोलकर स्प्रे करें.

पर्णदाग की पहचान

फसल में इसका प्रकोप होने पर पत्तियों में गहरे भूरे रंग के दाग दिखाई देते हैं. पत्तियां पीली होने लगती हैं. इससे बचाव के लिए मैंकोजेब 75 डब्ल्यूपी 2 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर का 800-1000 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें.

जड़ गलन रोग

मेंथा को जड़ गलन रोग से बचाने के लिए पौधों को रोपाई से पहले 0.1 प्रतिशत कार्बेन्डाजिम के घोल में 10-15 मिनट डुबोकर रोपाई करनी चाहिए.

खरपतवार नियंत्रण

मेंथा के पौधे की रोपाई के 15-20 दिन बाद पहली गुड़ाई तथा 45 दिन बाद दूसरी गुड़ाई कर देनी चाहिए. यदि खरपतवार का नियंत्रण रासायनिक विधि से करना हो तो पेंडामेथेलिन 3.3 लीटर का 500-700 लीटर पानी में घोल तैयार कर रोपाई के 2-3 दिन बाद स्प्रे कर देना चाहिए.

कब करना चाहिए कटाई

मेंथा की फसल की पहली कटाई फूल आने (90 दिन) पर करनी चाहिए. कटाई करने से एक सप्ताह पहले सिंचाई बंद कर देनी चाहिए. कटाई देर से करने पर पत्तियां सूखकर गिरने लगती हैं. कटाई धूप में करके रात भर छोड़ देनी चाहिए तथा जमीन से 4-5 सेंटीमीटर ऊपर ही कटाई करें ताकि दूसरी फसल ली जा सके. दूसरी कटाई पहली कटाई के लगभग 40-45 दिनों बाद की जाती है. यदि मेंथा की फसल देर से लगाई गई हो तो एक ही कटाई हो पाती है. एक हेक्टेयर मेंथा से लगभग 40-50 टन फसल मिलती है. इससे लगभग 140-160 लीटर तेल प्राप्ति की जा सकती है.

मेंथा(Mentha) की खेती, कम लागत मे ज्यादा मुनाफा- Tweet This?

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Sidebar banner

Most Popular

Recent Comments